लव आज कल फिल्म में लीड रोल में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है इम्तियाज अली ने। और इम्तियाज अली इस फिल्म के को प्रोड्यूसर भी है। लव आज कल फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज हुई है।
इस फिल्म के बजट की बात करें तो लव आज कल फिल्म 35 करोड़ के बजट में बनी है। और 5 करोड रुपए इस फिल्म की मार्केटिंग पर खर्च किए गए हैं। तो कुल मिलाकर इस फिल्म का बजट है 40 करोड़। यह फिल्म भारत के अंदर 3000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
लव आज कल फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की, दूसरे दिन 8 करोड़ 1 लाख रुपए की कमाई की और तीसरे दिन 8 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की। कुल मिला कर 3 दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के ऊपर 28 करोड़ 51 लाख की कमाई की।
यह तो थी इस फिल्म की भारत की कमाई अगर इस फिल्म की विदेशों की कमाई का आंकड़ा जोड़ दें तो यह कमाई और भी बढ़ सकती है।
यह फिल्म 2009 की फिल्म लव आज कल की सीक्वल है। सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत 2009 की लव आज कल फिल्म ने पहले 3 दिन में 27 करोड़ 86 लाख की कमाई की थी। तो इस लिहाज से 2020 की लव आज कल ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
अक्सर ऐसा होता है कि फिल्म की कमाई शुक्रवार से शनिवार और रविवार को ज्यादा होती है। लेकिन लव आज कल फिल्म की कमाई शनिवार और रविवार को कम रही। जिसकी वजह मानी जा सकती है कि दर्शकों को यह फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई है। और आगे वीकडेज शुरू हो चुके है तो इस फिल्म की कमाई और भी कम हो सकती है।
Tags: love aaj kal box office report, love aaj kal box office collection, love aaj kal 3 days business, love aaj kal weekend business, love aaj kal weekend box office collection, love aaj kal 3 days profit, love aaj kal 3 days earning, Bollywood box office report, Bollywood box office collection, love aaj kal Saturday collection, love aaj kal sunday collection, love aaj kal hit or flop, love aaj kal profit or loss, Sara Ali khan love aaj kal, Kartik aaryan love aaj kal, imtiaz Ali love aaj kal, Deepika Padukone love aaj kal, Saif Ali khan love aaj kal, love aaj kal 2020, love aaj kal 2009, love aaj kal 2009 Vs 2020 box office collection
Social Plugin