क्या दया भाभी ने अपनी बेटी का नाम रखा "दियुर"??

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी मां बन गई हैं। उनके पिता भीम वाकाणी ने बताया की, दिशा ने 28 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया है।

24 नवंबर 2015 को दिशा ने मयूर पाडिया से शादी की थी। दिशा का जन्म 17 सितंबर 1978 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, लेकिन वे भावनगर में पली-बढ़ी हैं। वे तब से एक्टिंग से जुड़ी हैं, जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रैजुएशन किया है। दिशा 2008 से लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर रही हैं।
दया भाभी की बेटी का नाम द, च, थ, झ से हो सकता है क्योंकि उनकी बेटी की जन्मतारीख के हिसाब से बीक्यू न्यूज़ ने पता लगाया है की दिशा वाकाणी की बेटी की राशी मीन है. दिशा वाकाणी जी अपनी बेटी का नाम “दियुर” रख सकती है. जिसमे दिशा वाकाणी का "दी" और उनके पति मयूर पाडिया का “यूर” है.

पति पत्नी का नाम जोड़ के बच्चो का नाम रखना ये आज कल का ट्रेंड है. शहीद कपूर और मीरा राजपूत ने भी अपनी बेटी का नाम मिशा रखा है. जो ये कपल के नाम का जोड़ है. पर फिर भी दया भाभी अपनी बेटी का नाम क्या रखेगी ये अभी सोचने का सवाल है.

Title: What is the name of Daya Bhabhi Daughter?
Tags: Disha Vakani, Disha Vakani Daughter, Disha Vakani Baby Girl, Disha Vakani Daughter Name, Diyur Vakani, Taarak Mehta, Daya Bhabhi Daughter real name